Realme 2 Pro Launched in India Starting at Rs. 13,990, Specification, Review हिंदी Hindi


नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है
    दोस्तो रियलमी ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन Realme 2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। दोस्तो आज हम आपको विस्तार से बताएंगे क्या खासियत है Reame 2 Pro के बारे में, Realme 2 Pro स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी है इसमें दी गई 8 जीबी रैम। स्मार्टफोन में 6.3 इंच डिस्प्ले, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और ड्यूल फ्रंट व रियर कैमरे जैसी खूबियां भी हैं। फोन की कीमत भारत में 15,990 रुपये से शुरू होती है।

Realme 2 Pro की क़ीमत
         Realme के नए फोन को उम्मीद के मुताबिक 20,000 रुपये से कम वाली कैटिगरी में लॉन्च किया गया है। Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये जबकि 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,990 रुपये जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये है। Realme 2 Pro  स्मार्टफोन आइस लेक, ब्लू ओसियन और ब्लैक सी कलर में मिलेगा। फोन के लिए 11 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री होगी। लॉन्च ऑफर के तहत रिलायंस जियो ग्राहकों को 1.1 टीबी डेटा और 4,450 रुपये तक के फायदे मिलेंगे। नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया गया है।
     
  Realme 2 Pro के Specification
               फोन में 6.3 फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2340x1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट दिया गया है। जैसा कि हमने बताया स्मार्टफोन 4, 6 और 8 जीबी रैम वेरियंट में आएगा। स्टोरेज के लिए ग्राहकों को 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में ड्यूल फ्रंट व ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। आगे की तरफ सेल्फी और विडियो के लिए एआई ब्यूटी 2.0, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।

Realme 2 Pro को पावर देने के लिए 3500 mAh की बैटरी दी गई है। Realme 2 Proमें लाइट और डिस्टेंस सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप और जियोमैग्नेटिक सेंसर दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर और वज़न 174 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी ओटीजी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Thank you
Realme 2 Pro Launched in India Starting at Rs. 13,990, Specification, Review हिंदी Hindi Realme 2 Pro Launched in India Starting at Rs. 13,990, Specification, Review हिंदी Hindi Reviewed by Sanjay Joshi on September 27, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.