Samsung Galaxy A7(2018) With Triple Camera launched in india, Know Price, Specifications In Hindi

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है
        दोस्तो आज हम बात करेंगे Samsung Galaxy A7 (2018) के बारे मे विस्तार से, दोस्तो Samsung इस फोन को Samsung Galaxy A7 Triple Camera भी कहता है। क्योंकि यह पहला फोन है जो Triple Camera के साथ आता है। इसमे ओर एक खास बात है जो इसको ओर भी खास बनाती है ओर वो है इसके साथ आने वाला Fingerprint Scanner जो इसके पीछे या सामने नही बल्कि इसके साइड मे है।

         साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारत में अपना नया फोन गैलेक्सी ए7 (2018) लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A7 (2018) में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और इस फीचर वाला यह कंपनी का पहला फोन है। फोन 6.00- इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। जो resolution 1080 pixels by 2220 pixels के साथ आता है। स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है।
       
          Samsung के नए Smartphone के 4 GB RAM/64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,990 रुपये और 6 GB RAM/128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,990 रुपये है।
         
           हैंडसेट को गोल्ड मिलेनियल, प्रीमियम ब्लैक और स्ट्राइकिंग ब्लू कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है।
          Samsung Galaxy A7 (2018) में 6 इंच Full HD+(1080x2220 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। Smartphone में octa-core Samsung Exynos 7885 प्रोसेसर दिया गया है जो 2 2.2GHz पर चलता है। फोन को 4 GB RAM व 6 GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज की बात करें तो 64 GB व 128 GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। स्टोरेज को MicroSD Card के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है

          Samsung Galaxy A7 (2018) एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स स्किन दी गई है। नए सैमसंग फोन में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी (सैमसंग पे सपॉर्ट), जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन में एक्सीलेरमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर दिया गया है। Galaxy A7 (2018) को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन का डाइमेन्शन 159.8x76.8x7.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है। कंपनी ने फोन में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और एआर इमोजी जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

             फोटोग्राफी के लिए Galaxy A7 (2018) में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Thank you...

Samsung Galaxy A7(2018) With Triple Camera launched in india, Know Price, Specifications In Hindi Samsung Galaxy A7(2018) With Triple Camera launched in india, Know Price, Specifications In Hindi Reviewed by Sanjay Joshi on September 25, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.