Motorola One Power With 5,000mAh Battery Launched in India: Hindi Review Specifications Honest Review

Motorola One Power With 5,000mAh Battery Launched in India: Hindi Review Specifications Honest Review

नमस्कार दोस्तों
    दोस्तों आपने Motorola का नाम तो सुनाही होगा जैसे Moto G5 Plus और Moto G6 और G6 Plus शानदार Phones के साथ शानदार Features के साथ  phones काफी किफायती Mobile phones माने जाते है। और अब इसी। के साथ Motorola ने Motorola One  नामक एक नया Phone Launch कर दिया है, आज हम बात करेंगे क्या है इसमें ऐसा कुछ खास जो इसको सबसे अलग बनाता है।
    Motorola One आपको 5 October से पूरे India mein मिलना शुरू हो जाएगा,
 
  Motorola One Power को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो मोटोरोला वन पावर में यूज़र को स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, डिस्प्ले नॉच और दो रियर कैमरे मिलेंगे। एंड्रॉयड वन परिवार का हिस्सा होने के कारण Motorola One Power को भविष्य में नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट मिलने की गारंटी है।
 
  Motorola One Power की कीमत Motorola One Power को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसको कीमत इसको खास बनाती है, इस दाम इतने सारे फीचर के साथ आने से ये बहुत सारे Mobile phones को टक्कर से सकता है।

Motorola One Power स्पेसिफिकेशन मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 5000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।

Thank you...
Motorola One Power With 5,000mAh Battery Launched in India: Hindi Review Specifications Honest Review Motorola One Power With 5,000mAh Battery Launched in India: Hindi Review Specifications Honest Review Reviewed by Sanjay Joshi on September 24, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.